धरमपुरी के राकेश कुमरावत रतलाम मे हुए सम्मानित
धरमपुरी (गोलू पटेल) - मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के द्वारा आज रतलाम मे प्रादेशिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें आँचलिक पत्रकार संघ के धार जिला अध्यक्ष बड़े भाई राकेश जी कुमरावत को आंचलिक पत्रकार की श्रेष्ठ कार्यकरणी के लिए मप्र आँचलिक पत्रकार संघ के सस्थापक संयोजक विजय श्रीधर भोपाल एवं जिले व प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मानित होने पर पत्रकार साथी शरद पंडित,त्रिलोक राठौड़,सन्नी राठौड़,राकेश पंडित,कमलेश भंवरे,गोलू पटेल आदि ने बधाई दी।
Tags
dhar-nimad