ऑरेंज सीटी फोटोग्राफर असोसिएसन तहसील सौसर का हुआ गठन
सौसर तहसील के फोटोग्राफर हुए संगठित
संगठन के माध्यम से करेंगे विविध सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्य
वरिष्ठ फोटॉग्राफरो का किया सम्मान
छिन्दवाड़ा/सौसर (रमेश पातुरकर) - सौसर तहसील में यादों के आइनो को संजोने वाले तहसील के सभी फोटोग्राफ़रो का आज नगर के शगुन मंगल भवन में महामिलन का आयोजन किया गया जहाँ तहसील के विभिन्न गांव शहर के फोटॉग्राफरो का महामिलन हुआ तहसील स्तर के महामिलन समारोह में सर्वप्रथम सौसर तहसील के वरिष्ठ फोटोग्राफरो के हाथों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सभी के स्वागत के पश्चात फोटोग्राफरो ने अपने अपने खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया
तत्पश्चात सौसर तहसील के फोटॉग्राफरो ने *ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर एशोसिएशन का गठन किया* जिसमे तहसील के फिटोग्राफरो ने सर्व सहमति से संगठन में दिनेश धारपुरे अध्यक्ष, संदीप जैन उपाध्यक्ष, मनोज जैवार सचिव, कृष्णा घोडमारे सह सचिव, प्रशांत भकने - कोषाध्यक्ष, शुभम हिवरकर - सह कोषाध्यक्ष, आदित्य दवंड़े एवं विजय बागडे - प्रचार मंत्री, सचिन मारबते एवं दीपक सोनी - संगठन मंत्री, संदीप दातरकर एवं नरेश रूंघे - प्रकाशन मंत्री, अशोक धारपूरे एवं धीरज राजपूत - निरीक्षक, दिवाकर धारपूरे,बलराम सिंह, शान धारपूरे, सुरेन्द्र जैन, सुरेश बंजारी, नामदेव धारपूरे,राजेश बावनकर एवं धर्मेन्द्र नशिने को संरक्षक बनाया गया । एवं सदस्य नवीन धारपूरे, राम चंदेल, लेखराज डोंगरे, राजू शिंदे,सोनू बोबड़े,रोशन मंगरूलकर,गौरव दुर्गे,दिनेश गवनेकर,विजय गुर्वे,सत्यपाल वनकर,अमर गजभिए,सोनू कलम्बे,सुनील रंगारे,अर्जुन बेंडे,गौरव उपासे,भूषण खंडाइट,नंदू जैवार,विजय बिंझवाद,गीतेश पाटिल,दीपक दीक्षित,अक्षय बुझाड़े,राजू बांगड़े,यश धारपूरे,अमोल मुंगोले एवं सुनील बोबड़े उपस्थित थे।
इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फ़िल्मकार श्री ग़ज़ल जैन जी,मुंबई से उपस्थित हुए।
संगठन का प्रमुख उद्देष्य फोटॉग्राफरो के हितों की रक्षा करना साथ ही, समय समय नए नए टेक्नोलॉजी की जानकारी के साथ उनको प्रशिक्षति करना व समाज में भूमिका के माध्यम से सामाजिक,धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अपनी सहभागिता देना है।
Tags
chhindwada