पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया था आरोपी को धमानोद पुलिस ने पकड़ा | Police adhikshak ne inaam ghoshit kiya tha

पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया था आरोपी को धमानोद पुलिस ने पकड़ा

पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया था आरोपी को धमानोद पुलिस ने पकड़ा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ ग्राम लालबाग में विगत दिवस आर्म्स एक्ट में पकड़े गए आरोपी के साथ एक आरोपी प्रधान पिता बहादुर सिंह कई दिवस से फरार था जिसको लेकर धामनोद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी समीपस्थ ग्राम लालबाग में आया हुआ है तत्काल थाना प्रभारी दिलीप चौधरी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई तथा लालबाग में दबिश दी गई दबिश के दौरान  प्रधान को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गौरतलब है कि  प्रधान पर पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज थे पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह  ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पुरस्कार देने की घोषणा भी की थी थाने से उप निरीक्षक नारायण रावल सहायक निरीक्षक पदम सिंह भाटी प्रधान राजेश हाड़ा आरक्षक राजेश  चौहान आरक्षक सुनील विजय धर्मेंद्र का आरोपी को पकड़ने में सराहनीय सहयोग रहा गौरतलब है कि उपरोक्त आरोपी के साथ एक आरोपी पूर्व में पकड़ा गया था उसी को लेकर धामनोद पुलिस को प्रधान  की तलाश थी

Post a Comment

Previous Post Next Post