पीथमपुर मैं शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर 1 छत्रछाया कॉलोनी न्यू जीनियस स्कूल आज 7 सितंबर शनिवार को सुबह 11:30 बजे शिक्षक सम्मान समारोह आयोजक डॉ हेमंत हिरोले एवं संजय रघुवंशी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें आसपास क्षेत्र के शिक्षकों को साल श्रीफल एवं प्रशसिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धार जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक बालमुकुंद सिंह गौतम पूर्व सांसद एवं मध्य प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी बीआरसी देवनारायण जी गुजराती अध्यक्षता मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता द्विवेदी विशेष अतिथि दीपक कोचे पिंटू जायसवाल संतोष लोखंडे छगन पथरिया अतिथि स्वरूप उपस्थित थे। अतिथियों ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। जिले के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नेता प्रतिपक्ष पप्पू असोलिया पार्षद मनीषा लालू शर्मा हीरामणि सिंह दिलीप रघुवंशी मनोज निंबाडकर अनिल सिंह ठाकुर ललित परिहार जयप्रकाश खडसे अर्पित नागर सहित काफी तादात में समाजसेवी एवं महिला पुरुष विद्यार्थी शिक्षक गण उपस्थित थे। संचालन डॉ हेमंत हीरोले ने किया
आभार पार्षद पप्पू असोलिया एवं संजय रघुवंशी ने माना।
Tags
dhar-nimad