आपकी सरकार आपके द्वार के तहत कलेक्टर ने किया ग्राम मोगावा का औचक निरीक्षण
दो अध्यापक के एक एक एक्रीमेंट रोके, एक को शोकाश नोटिस
बडवाह (गोविन्द शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत कानापुर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय खरगोन से जिला अधिकारियों की एक बस रवाना होकर सीधे ग्राम मोगावा पहुची। जहा क्षेत्रीय विधायक सचिन बिर्ला जिला कलेक्टर गोपाल चन्द्र डांड जिला एसपी सुनील पांडेय जिला पंचायत सीईओ श्री रणदा पीआरओ पुष्पेंद्र सिह वास्कले जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे व SDM मिलिंद ढोके सहित जिले के अधिकारियों की टीम ने ग्राम मोगावा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय कक्षा 8 वी की छात्रा सानिया,रेणुका व भाग्यश्री से कलेक्टर श्री डांड ने अन्य विषय सहित गणित के पूछे गये सवालो को ब्लैक बोर्ड पर हल करते हुए बताया। पश्चात कक्षा 7 की छात्रा कामनी व जयश्री से संस्कृत मे जवाब सही नही देने पर प्रभारी प्राचार्य परसराम चौहान व अध्यापक गोविन्द सिह पँवार का एक एक एक्रीमेंट रोकने के आदेश दिये गये। वही आंगनवाड़ी केंद्र पर एक कुपोषित बच्ची के वजन सम्बन्धी मामले में सुपरवाइजर लता मंडलोई को भी शोकाश नोटिस जारी किया गया। पश्चात मोगावा सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण करते हुए स्टॉक की जांच की गई। पश्चात मांगलिक भवन में लोगो की समस्याए सुनकर निराकरण किया।