पावागढ़ के लिए माता के भक्त पैदल दर्शन को रवाना | Pavagad ke liye mata ke bhakt pedal darshan

पावागढ़ के लिए माता के भक्त पैदल दर्शन को रवाना

पावागढ़ के लिए माता के भक्त पैदल दर्शन को रवाना

झकनावदा (राकेश लछेटा) - नवरात्रा प्रारंभ के प्रथम दिन सुबह 6:30 बजे गुजरात की सुप्रसिद्ध पहाड़ों वाली शेरावाली माता के दर्शन को करीब 5 यात्री हुए रवाना । वही हरिराम पड़ीयार ने बताया कि हम माता भक्त पैदल यात्रा करीब 5 वर्षों से निरंतर जारी रखे हुए हैं । और प्रतिवर्ष हमारे साथ कई भक्त नवरात्रि में पांच दिवसीय पैदल यात्रा कर मातारानी के दर्शन करते हैं। उक्त यात्रा हम झकनावदा श्री केसरिया भैरव मंदिर से प्रारंभ कर पावागढ़ रवाना होते हैं। वही झकनावदा के युवाओं ने को  झकनावदा से शामिल होने वाले पैदल यात्री हरिराम पडियार ,दिलीप राठौड़, भगवान सिंह चौहान को पैदल यात्रा करने की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए माता रानी के गगनभेदी जय घोष लगाएं। साथ ही पैदल यात्रियों के मुख से पावागढ़ जाना है मातारानी ने बुलाया है कि स्वर सुनाई दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post