आनंद भवन का नाम परिवर्तन कर स्वर्गीय श्री चुन्नीलाल जी फोगला के नाम से शिलान्यास किया जावे | Anand bhavan ka naam parivartan

आनंद भवन का नाम परिवर्तन कर स्वर्गीय श्री चुन्नीलाल जी फोगला के नाम से शिलान्यास किया जावे

आनंद भवन का नाम परिवर्तन कर स्वर्गीय श्री चुन्नीलाल जी फोगला के नाम से शिलान्यास किया जावे

अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ शहर के सेनूमा चौराहे पर नगर परिषद द्वारा आनंद भवन का निर्माण करवाया जा रहा है मैं ग्यारसी बाई पति बाबूलाल जी साठिया जोकि वार्ड क्रमांक-07 का प्रतिनिधित्व करती हु नगर पालिका अंजड़ अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं समस्त पार्षद गणों से निवेदन करती हूं कि पूर्व में जो आनंद भवन के नाम से कांप्लेक्स बना हुआ था जिसे ध्वस्त कर नवीन भवन का निर्माण आर्य किया जा रहा है जिसका नाम परिवर्तन जिस व्यक्ति ने नगर हित के लिए जमीन दान की है व नगर परिषद इस दान दी गई जमीन का लाभ ले रही है यह जमीन हमारे वरिष्ठ कांग्रेसी श्री पुरुषोत्तम भाई पाटीदार जिनके दादाजी चुन्नीलाल जी फोगला द्वारा दान स्वरूप दी गई थी श्रीमान अध्यक्ष महोदय से निवेदन है कि आनंद भवन का नाम परिवर्तन कर स्वर्गीय श्री चुन्नीलाल जी फोगला के नाम से शिलान्यास किया जावे अपील करता वार्ड क्रमांक 10 पार्षद कुलदीप भाई पाटीदार वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद राकेश भाई देव जी अतुल भाई पाटीदार पुरुषोत्तम भाई पाटीदार मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय नगर परिषद अंजड़ समस्त वार्ड पार्षद गण नगर हित में इस कार्य के लिए सहयोग प्रदान करें

Post a Comment

Previous Post Next Post