पत्रकार सचिन जोशी ने बढ़ाया झाबुआ का गौरव | Patrakar sachin joshi ne badaya jhabua ka gorav

पत्रकार सचिन जोशी ने बढ़ाया झाबुआ का गौरव

पत्रकार सचिन जोशी ने बढ़ाया झाबुआ का गौरव

रतलाम आंचलिक पत्रकार संघ के समारोह में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने दिया सम्ममान

झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ पत्रकारिता के क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य की शासन की योजनाओं को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने वाले युवा पत्रकार सचिन जोशी रतलाम आंचलिक पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता आंचलिक पत्रकार संघ के संरक्षक विजय श्रीधर व विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत व मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन एवं रतलाम की महापौर डॉ सुनीता यार्दे, आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक के साथ कई वरिष्ठ पत्रकार मंच पर उपस्थित रहे..झाबुआ के युवा पत्रकार सचिन जोशी को सम्मानित किया। सम्मानित होने के बाद प्रदेश के भारतीय पत्रकार संघ, झाबुआ जिला पत्रकार सघ, आंचलिक पत्रकार संघ, ऑल मीडिया जर्नलिस्ट,यूनाइटेड प्रेस क्लब एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार ने सोशल मीडिया पर युवा पत्रकार सचिन जोशी को बधाईया दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post