लोगों के घरों में पानी ही पानी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो प्रभारी मंत्री एवं विधायक का होगा घेराव | Logo ke gharo main pani hi pani prashasan ne dhyan nhi diya

लोगों के घरों में पानी ही पानी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो प्रभारी मंत्री एवं विधायक का होगा घेराव

लोगों के घरों में पानी ही पानी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो प्रभारी मंत्री एवं विधायक का होगा घेराव

थांदला (कादर शेख) - प्रशासन अपनी मस्ती मैं मस्त वार्ड नंबर 12 मैं आज सुबह तेज बारिश होने की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया जबकि तेज बारिश होती है तो रविदास मोहल्ला में पानी का निकास नहीं होने की वजह से बार-बार पानी भर जाता है वार्ड नंबर 12 के पार्षद अफसाना बी शैख ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर पानी रुकते ही रविदास मोहल्ले निराकरण नहीं किया तो पार्षद वार्ड वासी एवं राज एक्सप्रेस टीम आज तक 24 टीम एसडीएम साहब का घेराव करेगी बरसात पूर्व की पार्षद ने वार्ड की स्थिति अध्यक्ष एवं सीएमओ भारत सिंह को मौके पर जाकर बता दी थी उसके बाद भी अध्यक्ष ने कोई कार्यवाही नहीं की आज स्थिति ऐसी है कि वार्ड नंबर 12 के रहवासी के घरों में गंदे नाले का पानी घुस गया पार्षद अफसाना शेख ने लगाए गंभीर आरोप अध्यक्ष वार्ड 12 के साथ पक्षपात कर रहे हैं पूरा वार्ड पाइपलाइन डालने से खुद गया है शहर का मुख्य मार्ग सुंदरलाल चौराहा पूरा खुद गया है मैंने बार-बार आग्रह किया इसके बाद भी आज 2 वर्ष पूरे हो गए 1 का कार्य वार्ड नंबर बारा में नहीं किया एवं नगर विकास के नाम पर लाखों का चूना सरकार को लगा दिया मैं पार्षद प्रशासन से पूछना चाहती हूं कि 2 वर्ष पूरे हो गए मेरे वार्ड में तो एक रुपए का कार्य नहीं हुआ एवं रिपेयरिंग के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिए कहां गए वह रुपये लाखों रुपए का 2 वर्ष में 2 वर्ष में सीमेंट रेट सरिया लिया सरिया लिया किस जगह लगाया कोई पूछने वाला नहीं है मैं प्रशासन से पूछना चाहती हूं कि वार्ड नंबर 12 के साथ क्यों पछता कर रहे हो नहीं तो विधायक साहब एवं प्रभारी मंत्री का भी घेराव करूंगी।

लोगों के घरों में पानी ही पानी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो प्रभारी मंत्री एवं विधायक का होगा घेराव

Post a Comment

Previous Post Next Post