पटेलिया समाज में नवाई पर्व मनाया, कार्यक्रम में सांसद ने की शिरकत | Pateliya samaj main navai parv manaya

पटेलिया समाज में नवाई पर्व मनाया, कार्यक्रम में सांसद ने की शिरकत

पटेलिया समाज में नवाई पर्व मनाया, कार्यक्रम में सांसद ने की शिरकत

कल्याणपुरा (अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला) - पाल फलिया स्तिथ निर्माणाधीन श्रीकृष्णा मंदिर पर प्रणामी संप्रदाय को मानने वाले पटलिया समाज ने भजन कीर्तन कर नवाई पर्व मनाया जिसमे झाबुआ रतलाम के क्षेत्रीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने शिरकत की ओर धर्म लाभ लिया एवं वहाँ मौजूद लोगों से चर्चा की उनकी बातों को समस्या को जाना वहाँ मौजूद पटलिया समाज के वरिष्ठ जनों एव बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो से मुताबिक होते हुए सांसद महोदय ने अपनी स्वयम की तरफ से मंदिर के शिखर निर्माण हेतु दान राशि देने की बात भी कही ओर कहा कि मुझेआपके सामाजिक कार्यक्रम में कल्याणपुरा आकर अच्छा लगा आप सभी मेरे परिवार के लोग है और जब भी मेरी जरूरत हो आप बे झिजक मुझे फोन कर बुलाये में अवश्य आऊंगा एव आज यहाँ पर हमारे ही बीचअभी हाल ही में एक सेवानिवृत्त शिक्षक श्री लक्षमणसिंह बामनिया नेभाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है मेंजिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की उपस्थिति उनका भी स्वागत करता हु अभिनंदन करता कार्यक्रम में भानु भूरिया, सुरेश चौहान, मूलचंद जी बामनिया, मोहन सिंह भूरिया, रूपसिंह सोलंकी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

पटेलिया समाज में नवाई पर्व मनाया, कार्यक्रम में सांसद ने की शिरकत

Post a Comment

Previous Post Next Post