श्री सत्यवीर तेजाजी मंदिर पर जागरण एवं शोभा यात्रा का आयोजन
पेटलावद (मनीष कुमट) नगर में पंपावती नदी तट पर स्थित सार्वजनिक सत्यवीर तेजाजी मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेजा दसमी उत्सव मनाया जा रहा है श्री सत्यवीर तेजाजी मंदिर समिति के पदाधिकारियों अध्यक्ष हीरालाल राठौड़ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मुलेवा ने बताया कि इस अवसर पर 8 सितंबर रविवार को मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। 7 सितंबर शानिवार को रात में मंदिर परिसर में जागरण तथा भजन का कार्यक्रम एवं बोली लगाई जाएगी। 8 सितंबर रविवार तेजा दशमी को सुबह 9:00 बजे शोभा यात्रा एवं दोपहर 1:00 बजे महाआरती का आयोजन रखा गया है इस पावन अवसर पर आप सभी परिवार सहित दर्शन हेतु अवश्य पधारें। एवं रक्षा सुत्र बंधवाए।
Tags
jhabua