पशुओं को पकड़कर छोड़ा गोशाला | Pashuo ko pakadkar chhoda goshala

पशुओं को पकड़कर छोड़ा गोशाला

पशुओं को पकड़कर छोड़ा गोशाला

धामनोद (मुकेश सोडानी) - पशु पलकों की मनमानी के चलते नगर में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने पशु तो पाल रखे गए लेकिन उनकी परवाह नहीं करते उन्हें चरने के लिए जंगलों और रोड पर खुला छोड़ देते हैं नगर में कई जगह इस तरह से  रोड पर पशु बैठे रहते हैं जो हादसे का कारण तो बनते ही है साथ साथ जगह-जगह गंदगी भी करते हैं लगातार पशु मालिकों को हिदायत देने के बाद भी उन्होंने अपने पशुओं को रोड पर खुला छोड़ना नहीं छोड़ा अंततः 2 दिन पूर्व नगर परिषद की टीम ने पशुओं को पकड़कर गोशाला छोड़ा जानकारी देते हुए नगर परिषद के नरेंद्र गंगराड़े ने बताया कि कई बार हिदायत देने के बाद भी पशु मालिकों की मनमर्जी जारी थी इसी को लेकर परिषद के द्वारा सख्त कदम उठाया गया तथा पशुओं को पकड़कर गौशाला थोड़ा करीब 6 पशुओं को गोशाला छोड़ा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post