नर्मदा नदी उफान पर दूसरी बार पुराना पुल जलमग्न, प्रसाशन अलर्ट तट पर पुलिस मुस्तेद, पुल पर 6 फिट पानी ऊपर
खलघाट (मुकेश जाधव) - मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद मानसून अब धीरे-धीरे मालवा निमाड क्षेत्र में पहुचा। जहा पर रुक - रुक कर हो रही बारिश से पूर्वी क्षेत्र में नर्मदा नदी पर बने तवा बरगी ओम्कारेश्वर बांधो का पानी नर्मदा में छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गयी है। खलघाट के सम्पूर्ण शिवालय व स्नान घाट पानी मे समा गए है। नर्मदा का जलस्तर एक घण्टे में तीन से चार फीट बढ़ रहा था। तो वही नर्मदा का पानी खलघाट के पुराने ए.बी. रोड नाके तक पहुँचने की स्थिति में है। नर्मदा नदी में अचानक बड़े पानी से क़िसानों के मोटर पम्प एवं पाइप नदी में तैरते दिखाई दिए। वही क्षेत्रीय पटवारी कमलेश सेन ओर चौकीदार द्वारा बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निचली बस्ती को अलर्ट किया। वही नालो का निरक्षण किया। दूर दराज से आने वाले लोगो को नर्मदा तट पर जाने से मना किया। वही एनवीडीए के अनुसार नदी का जलस्तर सुबह 6 बजे तक लेवल 138.100 तक पहुँच गया था। समाचार लिखे जाने तक नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
Tags
dhar-nimad