नाविकों का 4 दिनों से चल रहा क्रमिक भूख हड़ताल पांचवे दिन में प्रवेश | Naviko ka 4 dino se chal rha kramik bhukh hadtal

नाविकों का 4 दिनों से चल रहा क्रमिक भूख हड़ताल पांचवे दिन में प्रवेश

नाविकों का 4 दिनों से चल रहा क्रमिक भूख हड़ताल पांचवे दिन में प्रवेश

ओम्कारेश्वर (ललित दुबे) - नाविकों का 4 दिनों से चल रहा क्रमिक भूख हड़ताल पांचवे दिन में प्रवेश पहली बार लंबे समय तक बंद हुआ नौका का संचालन मुआवजे की मांग कर रहे नाविक को दोनो दलो के नेताओं ने भी आश्वासन दिया

धरने पर बैठे नाविक परिवारों ने कहा मांगे नहीं मानी तो तीसरे चरण में 26 सितंबर को 11 बजे से नर्मदा तट पर जल सत्याग्रह करेंगे हमें जब तक एनएसडीसी प्रशासन लिखित में नहीं देता जब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा
विओ

ओकारेश्वर के नाविक  संघ के अध्यक्ष कैलाश भंवरिया ने बताया कि पांचवें दिन प्रशासन की ओर से पुनासा एसडीम श्रीमती ममता खेडे  आंदोलन समाप्त करने हेतु धरना स्थल पर पहुंची उन्होंने बच्चों को कोचिंग गृह उद्योग के माध्यम से महिलाओं के लिए उद्योग ट्रेनिंग तथा शासन से जो भी मदद हो सके गी नाविक परिवार को प्रशासन दिलाने के लिए एनएसडीसी से चर्चा कर सहयोग की बात कही

एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े ने कहा

नर्मदा नदी पिछले दो माह से लगातार बारिश के कारण नाविक परिवार कि नावे एवं रोजगार पूरी तरह प्रभावित हुआ है इनके द्वारा दिए गए ज्ञापन को शासन एवं एनएसडीसी को पहुंचा दिया है शासन स्तर पर जैसे भी निर्देश प्राप्त होंगे नाविक परिवार को सहयोग प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post