ओकारेश्वर में हो रही लगातार बारिश, भीगे वस्त्रों से शिवभक्त कर रहे दर्शन | Onkareshvar main ho rhi lagatar barish

ओकारेश्वर में हो रही लगातार बारिश, भीगे वस्त्रों से शिवभक्त कर रहे दर्शन, शिव भक्तों को मना करने के बाद भी नहीं मानते तीर्थयात्री कर रहे नर्मदा स्नान 


ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - ओकारेश्वर बांध के 14 गेटों से निरंतर पानी छोड़ना जारी ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद ओकारेश्वर के सभी घाट अभी जल मग्न हैं। वर्तमान बांध से 9441 क्यू मेक्स पानी डिस्चार्ज करने के बाद नर्मदा तट सभी जलमग्न घाटों पर स्नान एवं नाव संचालन पर पूर्णता प्रतिबंध प्रशासन द्वारा किया हुआ है

सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन मौके पर मौजूद नागर घाट पर तैनात होमगार्ड जवान नवल गुर्जर द्वारा श्रद्धालुओं को बार-बार घाट से स्नान नहीं करने की चेतावनी के बाद भी इंदौर का एक युवक डूबते डूबते नाविकों व होमगार्ड के जवान ने बचाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post