पानी निकासी को लेकर दो पक्षाे मे विवाद मे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

पानी निकासी को लेकर दो पक्षाे मे विवाद मे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा


ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - ओकारेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में हुए विवाद में थाना मांधाता ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा मामले को लेकर थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने बताया कि रोहन पिता घनश्याम परतें हरिजन निवासी ग्राम गोगावा की रिपोर्ट पर हनीफ पिता अभिब खा. जब्बार पिता अभिब खा. हबीब पिता आरिफ पिता अभिब खा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 325, 506, 34 एवं एस सी एस टी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तभी आरोपियों को विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है तथा पीड़ित गोगावा निवासी रोहन पिता घनश्याम, रवि पिता घनश्याम. सेवंती बाई पति घनश्याम दीपाली एवं गोदावरी बाई को मेडिकल कराने के बाद उपचार हेतु जिला मुख्यालय खंडवा भेजा गया है मामले में आगे विवेचना जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post