छटी शरीफ बड़ी धूमधाम से मनाई | Chhati sharif badi dhoom dham se manai

छटी शरीफ बड़ी धूमधाम से मनाई

छटी शरीफ बड़ी धूमधाम से मनाई

थांदला (कादर शेख) - सरकार गरीब नवाज की छठी शरीफ  मनाई गई पीर साहब गली में ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर निजामी ग्रुप द्वारा लंगर का प्रोग्राम रखा गया इस मौके पर निजामी ग्रुप के सदर कादर शेख शाहिद निजामी सेक्रेटरी अजीज गोरी का साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया एवं एवं सचिव मुस्तफा गोरी एवं कोषाध्यक्ष मोहम्मद गोरी मेंबर इकबाल राशिद खान करीम लाला का इस्तकबाल किया गया माजिद खान तौसीफ तौकीर एवं समीर शेख जावेद गोरी लंगर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले खाना बनाने वाले शेख मुन्ना भाई निजामी का  इस्तकबाल निजामी ग्रुप के सभी मेंबर ने किया है वह हाजी शाहिद भाई रिजवान भाई ने फतिया पड़ी ख्वाजा के हिंदुस्तान में सुख शांति भाई  चारा रहे ऐसी दुआ कि कश्मीरी नहीं पूरी दुनिया में भारत का तिरंगा लहराए ऐसी दुआएं की इसके बाद सभी ने लंगर का लुफ्त उठाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post