नेत्रदान जागरूकता रैली संपन्न मीडिया कर्मियों को नहीं बुलाने पर विधायक से की शिकायत | Netrdan jagrukta raily sampann

नेत्रदान जागरूकता रैली संपन्न मीडिया कर्मियों को नहीं बुलाने पर विधायक से की शिकायत

नेत्रदान जागरूकता रैली संपन्न मीडिया कर्मियों को नहीं बुलाने पर विधायक से की शिकायत

धमानोद (मुकेश सोडानी) - राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंर्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद एवं जिला अंधत्व निवारण समिति धार द्वारा नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया , जिसमें लायंस , लियो एवं लायनेस क्लब एवं शासकीय कन्या स्कूल की छात्राओं ने सहभागिता की । रैली का शुभारंभ  कांग्रेस नगर अध्यक्ष नारायण पाटीदार एवं नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा किया । विशाल रैली नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई वापस कन्या विद्यालय पर समाप्त हुई । लायंस क्लब द्वारा सभी छात्राओं को फल एवं चॉकलेट वितरण किया गया क्षेत्रीय विधायक पाची लाल मेड़ा आवश्यक कार्य से भोपाल थे उन्होंने फोन से सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की विधायक के सहयोगी विनय पाटीदार ने  विधायक का संदेश देते हुए कहां की नेत्रदान महादान है जीवन में हर किसी को इस  कार्य मे सहभागी बनना चाहिए  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में  नगर के गणमान्य लोगो एवं कुछ मीडिया कर्मियों को सूचना  तक नहीं दी गई जिसकी नाराजगी के  चलते  स्वास्थ्य विभाग के जवाबदारो की शिकायत विधायक मेडा से तत्काल मीडियाकर्मियों ने की  जिस पर विधायक ने मीडिया कर्मियों को सूचना नहीं देने वाले संबंधित जवाबदारो   पर कार्यवाही करने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments