नवनिर्मित बैतूल आमला सड़क पहली ही बारिश में होने लगी ख़स्ताहाल | Navnirmit betul aamla sadak pahle barish main khastahal

नवनिर्मित बैतूल आमला सड़क पहली ही बारिश में होने लगी ख़स्ताहाल

नवनिर्मित बैतूल आमला सड़क पहली ही बारिश में होने लगी ख़स्ताहाल

सवा करोड़ की लागत से बैतूल मोरखा 72 की मी तक हुआ सड़क निर्माण

आमला (रोहित दुबे) - पिछले कुछ माह पहले ही शहर से बैतूल तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था लेकिन पहली ही बारिश में सड़क खस्ताहाल हो गई ।आलम यह है कि इस मार्ग के कई ग्रामो के भीतर सड़क में गड्ढे और दरारे उभर आई है जिससे सड़क निर्माण पर सवाल उठ रहे है ।जानकारी के मुताबिक ग्राम ठानी में सड़क कई जगह से उखड़ गई है और गिट्टियां ऊपर आ चुकी है इसी तरह अगले ग्राम मोरडोंगरी में भी सड़के में कई जगह गड्ढे व सड़क में दरारे साफ दिखाई दे रही है।बताया जाता है ग्राम खंडा रा में बीच ग्राम में सड़क में ढलान नही होने के कारण भारी मात्रा में पानी थम रहा है बड़े वाहनों की आवाजही में अगल बगल चलने वाले दो पहिया वाहनों के चालको के पानी कीचड़ उछलने से कपड़े गन्दे हो जाते है।ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह पर पुलिया निर्माण की जरूरत थी लेकिन ठेकेदार ने सड़क बना दी अब पानी थम रहा है ।दूसरी ओर ग्राम खण्डारा के आगे बेतुल की ओर अधिकत्तर सड़क में दरारे आ गई है।जिससे घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी है ।ग्राम के लोगो ने बताया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने मनमानी कर घटिया निर्माण किया ।रेत की जगह खुलेआम डस्ट का उपयोग भारी मात्रा में हुआ ।ग्रामीणों की माने तो क्रांक्रीट मसाला निर्माण स्थल पर बनाकर अन्य स्थानों से फ्यूरी वाहनों के माध्यम से आता था ।दूसरी ओर बेतुल के पास रपटे पर साइड सोल्डर बेठ चुके है जिससे कभी भी गम्भीर हादसा हो सकता है ।ग्राम खण्डारा के पूर्व बनाई गए नवनिर्मित ब्रिज के एप्रोच बेठ गए है जिस सड़क का भाग धसने से गड्डा हो गया है और दोपहिया वाहन इस कारण अनियंत्रित हो रहे है।अनिल पुंदे ने बताया घटिया निर्माण के कारण जगह जगह सड़को की गिटी मसाला बाहर आ गया है जिससे वाहनों टायर की अवधि जल्दी खत्म हो रही इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों के टायरों की रबड़ जल्दी गिस रही है वही पुलिया धसने से वाहनों के चालको का दुर्घटना का भय है इस ब्रिज के अप्रोच में वाहन का पहिया जाते ही जमकर झटका पड़ता है और गति अधिक हो तो हादसा सम्भव है।

अधूरी है सड़क ग्रामीण, राहगीर परेशान

सवा करोड़ की लागत से निर्माण हुई इस सड़क में ग्राम बरसाली में दो स्थानों पर सड़क का निर्माण पूर्ण नही किया गया ।आमला की ओर पड़ने वाले ब्रिज की ओर 500 मीटर व पीछे जोड़ की तरफ सेकड़ो मीटर सड़क का निर्माण अधूरा है ।बारिश में इन स्थानों पर दल दल हो रहा है जिससे ग्रामीण सहित आवाजाही करने वाले लोग परेशान है वही उक्त स्थानों पर दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार भी हुए है ।शहर के नीलेश राठौर नितिन खातरकर ने इस सड़क के घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए बताया कि पी डब्लू डी विभाग के अंतर्गत सवा करोड़ की सड़क बनाई गई जिसमें अधिकारियों की मिलीभगत से बैतूल से मोरखा तक 72 कि मि सड़क में जमकर धांधली बरती गई रेत की जगह डस्ट व सीमेंट की मात्रा कम ऐसे में यह सड़क लम्बे अरसे तक टिक नही पाएगी अधिकारियों की मिलभगत से एजेंसी ने  गुणवत्ता से खिलवाड़ किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News