मंत्री जी का पीथमपुर में भव्य स्वागत | Mantri ji ka pithampur main bhay swagat

मंत्री जी का पीथमपुर में भव्य स्वागत

मंत्री जी का पीथमपुर में भव्य स्वागत

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगरीय प्रशासन मंत्री का कई मंचो से भव्य स्वागत हुआ 4 सितंबर बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन  कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह जी का आज बुधवार सुबह 10:00 बजे नगर आगमन पर (छत्रछाया गेट) शिवा इंटरप्राइजेज मकैनिक नगर सहित कई मंचों  से स्वागत किया गया।

मंत्री जी ने महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी के मंच पर आते ही  कार्यकर्ताओं की समस्याओं के बारे में पूछा ? श्रीमती द्विवेदी  द्वारा नगर पालिका की समस्याओं से अवगत कराया। समस्याएं सुनने बाद उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया ? एवं समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया  अध्यक्ष पिंटू जायसवाल संजय रघुवंशी डॉक्टर एस आर गोयल  महेश पथरिया गजानन पथरिया रमेश चंद्र मिश्रा  अर्पित चंद्रवंशी दीपक मिश्रा रमेश चतुर्वेदी नीता चौबे. जवाहर यादव भोला यादव गौरव पांडे निलेश पांडे विनोद पांडे सागौर कुटी चौराहे पर फारुख खान मम्मी नेता पार्षद कमल चौधरी इंडोरामा पर गोपाल वर्मा मुकेश कलमोदिया आदि नेताओं ने पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में कई जगह स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post