ए.टी.एम. में चोरी करने के उद्देश्य से तोडफोड कर सीसीटीव्ही कैमरा चुराने वाला आरोपी 12 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में | ATM main chori krne ke uddesh se todfod

ए.टी.एम. में चोरी करने के उद्देश्य से तोडफोड कर सीसीटीव्ही कैमरा चुराने वाला आरोपी 12 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में
                    
ए.टी.एम. में चोरी करने के उद्देश्य से तोडफोड कर सीसीटीव्ही कैमरा चुराने वाला आरोपी 12 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोरखपुर में दिनाॅक 3-9-19 को अजीत दुबे उम्र 39 वर्ष निवासी यादव कालोनी ने लिखित शिकायत की कि वह फायनेंशियल साफ्ट वेयर सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड में टेरेटरी मैनेजर के पद पर पदस्थ है, उसके अधीन एसबीआई बैंक के रामपुर गोरखपुर स्थित 2 एटीएम हेंैं, आज सुबह 9-30 बजे रामपुर गोरखपुर एटीएम कक्ष में सफाई करने वाले मनीष रैकवार ने फोन कर बताया कि रामपुर छापर स्थित दोनों एटीएम मंे तोडफोड हुई है, उसने चैक किया तो रामपुर छापर जोगिनी माता स्थित 1 एटीएम में साधारण तोडफोड हुई है एवं कुछ दूरी पर स्थित दूसरे एटीएम में अधिक तोडफोड की गयी तथा अन्य उपकरण भी छतिग्रस्त हैं, एवं उपर लगा सीसीटीव्ही कैमरा गायब है। दरम्यिानी रात में कोई अज्ञात चोर एटीएम कक्ष के अंदर घुसकर एटीएम मे तोडफोड कर  सीसीटीव्ही कैमरा कीमती 20 हजार रूपये का चुरा ले गया हैं। शिकायत पर धारा 457,380,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
                          

घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपी की पतासाजी के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक साउथ डाॅ. संजीव उइके, नपुअ गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग दर्शन एवं थाना गोरखपुर श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
                 
टीम के द्वारा घटना स्थल पर लगे दूसरे सीसीटीव्ही कैमरें के फुटेज खंगाले गये, जिसमे रात लगभग 2-30 बजे एक एक व्यक्ति एटीएम में घुसकर डण्डे से  तोडफोड करते हुये दिखा ।  फुटेज जबलपुर पुलिस के वाट्सअप ग्रुंप मे डाले गये, फुटेज के आधार पर थाना गोरखपुर मे पदस्थ आरक्षक रत्नेश राय एवं गोपी टेमरे ने आरोपी की पहचान आनंद यादव निवासी सिद्धनाथ की पहाडी के रूप मे की। गठित टीम के द्वारा तत्काल दबिश देते हुये आनंद उर्फ थम्मी पिता दयालू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी सिद्धनाथ की पहाडी गोरखपुर को पकडा गया, घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं चुराया हुआ एक सीसीटीव्ही कैमरा जप्त करते हुये आरोपी की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। पकडा गया आरोपी आनंद उर्फ थम्मी यादव मजदूरी करता है तथा गाॅजा एंव शराब का नशा करने का आदी है।
                     
आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी गोरखपुर श्री उमेश तिवारी, पीएसआई गरिमा मिश्रा, उमेश करोडे़ प्रधान आरक्षक दीनानाथ दुबे, आरक्षक मोहित राजपूत, हरक बहादुर थाना की सराहनीय तथा आरक्षक रत्नेश राय एवं गोपी टेमरे की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News