नेशनल लोक अदालत हुई पेटलावद में सफल खूब हुआ मामलों का निराकरण | national lok adalat hui petlawad main safal

नेशनल लोक अदालत हुई पेटलावद में सफल खूब हुआ मामलों का निराकरण

नेशनल लोक अदालत हुई पेटलावद में सफल खूब हुआ मामलों का निराकरण हुआ

जोरदार बारिश के बावजूद अधिवक्ताओं का प्रयास हुआ सफल

पेटलावद (मनीष कुमट) - जिला न्यायधीश अशोक कुमार तिवारी के द्वारा शनिवार 14 सितंबर को आयोजीत लोक अदालत के लिए पेटलावद न्यायालय के लिए तीन लोक अदालत खंडपीठ निर्धारित की गई थी और इसी क्रम में शनिवार प्रातः10.30 बजे पेटलावद न्यायालय परिसर में अपर जिला जज जेसी राठौर के द्वारा न्यायधीश संजीव कटारे व सूर्यपालसिंह सहित अधिवक्ताओं और पक्षकारों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बावजूद पेटलावद के अधिवक्ताओं और न्यायाधिशों का प्रयास हुआ सफल। 

नेशनल लोक अदालत हुई पेटलावद में सफल खूब हुआ मामलों का निराकरण हुआ

 बंपर मामलों का हुआ निराकरण

अपर न्यायधीश जेसी राठौर के न्यायालय में क्लेम व सिवील के 11 तथा दांडिक का 1 प्रकरण कुल 12 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 6 लाख 98 हजार 515 रूपए की अवार्ड राशि पारित करते हुए 40 लोगों को लांभावित किया गया। वहीं न्यायधीश सूर्यपालसिंह राठौर के न्यायालय में सिविल के 7,दांडिक के 14 कुल 21 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 94 हजार 645 रूपए की अवार्ड राशि पारित करते हुए 32 लोगों को लाभांवित किया गया। वहीं न्यायधीश संजीव कटारे के न्यायालय में आईपीसी के 19 ,138 के 16 ,125 के 18 दांडिक के कुल 53 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 18 लाख 54 हजार 68 रूपये की अवार्ड राशि से 142 लोगों को एवं सभी बैंको व नगर परिषद के 310 निराकृत प्रकरणों से 18 लाख 42 हजार 943 रूपए की सेटलमेंट राशि प्राप्त करते हुए। 310 लोगों को इस तरह से 452 लोगो को लाभांवित करते हुए प्रकरणों का निपटारा किया गया। 

खुशी खुशी पति पत्नी हुए एक।

न्यायधीश संजीव कटारे के न्यायालय में अजब बोराली की रहने वाली जमना बाई पति जितेंद्र खराडी के द्वारा अपने नाबालिक पुत्र पोषक के साथ मिलकर अपने पति जितेंद्र पिता राजू खराडी निवासी अजब बोराली के विरूद्व भरण पोषण का प्रकरण दायर कर रखा था। आज शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत न्यायाधीश संजीव कटारे व सदस्य जितेंद्र जायसवाल सहित अधिवक्ता राजेंद्र चतुर्वेदी व दीपक बैरागी की समझाईश पर दोनो पति पत्नी के बीच समझौता करवा कर प्रकरण को समाप्त किया गया। न्यायालय में दोनों ने एक दूसरे को हार पहना कर गिले शिकवे दूर किए। भविष्य में विवाद नहीं करने का संकल्प लेते हुए खुशी खुशी घर लौटे। 

इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र शाह,पूर्व अध्यक्ष विनोद पुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र चतुर्वेदी, अमृतलाल वोरा, उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव बलदेव सिंह राठौर, राजेंद्र मौन्नत,बीएल परमार,अरूण शर्मा, अनिल देवडा, मनीष व्यास, राहिल रजा मंसुरी, निलेश सिंह कुशवाह,मनोज पुरोहित, अविनाश उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण बैरागी, राजेश यादव, संजय राठौड, विजेंद्र जाधौन,रवि राज पुरोहित, नंदलाल गामड, रूपम पटवा, संजय भायल, मनीष गवली, खुशाल हिहोर,कमलेश प्रजापत, ईश्वर सहित सहायक लोक अभियोजन अधिकारी पीएल चौहान, सुरेश जामौद, मीरा चौधरी सहित समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण व स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बडौदा,मप्र ग्रामीण बैंक व नगर परिषद पेटलावद व पुलिस विभाग का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post