आफत की बारिश से हुआ लोगों का जीवन अस्त - व्यस्त
मंदसोर (सुनील माली) - गाँव गारिया खेड़ा मार्ग व शकरखेड़ी के बीच की बड़ी पुलिया पूरी तरह से टूट चुकी है तेज बहाव के कारण यह पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पानी के तेज बहाव में चली गई जिससे कयामपुर रोड की सारी बसों का आवागमन बंद हो गया है वहा यात्रीयो को भी बड़ी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है ज्यादा तर लोग मोटरसाइकिल वाले जो है वो सीड़ियों के सहारे बड़ी पुल होकर पार कर रहे हैं जिससे बड़ि घटनाओ शिकार हो सकते है मोके पर थाना नहारगड पुलिस भी मौजूद है फिर भी लोग सीडिया पर हो कर खेड़ा से शकर खेड़ी के इधर जा रहै है जिससे पुलिस प्रशासन ने इन्हें रोकना चाहिए नही तो बड़े हादसा हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर भानपुरा नगर के पास ग्राम पंचायत कंवला के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भीलखेड़ी मै भयंकर तबाही का मंजर दिख रहा है पानी लोगों के घरों में घुसा और बाढ़ की ही पैदा हुई वहीं दूसरी ओर गांधी सागर बांध पानी की आवक अत्यधिक मात्रा में होने के कारण 19 गेटों के साथ इमरजेंसी गेट भी खोले गए व विद्युत टरबाइन कक्ष में पूरी तरह पानी भर गया है इसलिए गांधी सागर बान की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई है बांध का पानी रामपुरा में अपना प्रकोप दिखा रहा है रामपुरा मैं रिंग वाल तोड़ता हुआ पानी गुसाजी से रामपुरा बस स्टैंड अन्य स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात ए दुकानों पर 10 से15 फीट पानी भरा हुआ है।
Tags
dhar-nimad