नाटक के द्वारा दिया स्वच्छता का संदेश | Natak ke dwara diya swachhata ka sandesh

नाटक के द्वारा दिया स्वच्छता का संदेश

नाटक के द्वारा दिया स्वच्छता का संदेश

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मंगलवार रात धन्नड खुर्द वार्ड नंबर 02 अग्रवाल काॅलोनी राम मंदिर के पास बाल गोपाल मित्र मंडल के द्वारा गणेश आरती के बाद भजन मंडली  के द्वारा भजनो का आयोजन किया गया।  बाद में  बच्चो के द्वारा नाटक, का आयोजन किया गया। नाटक मे संजु चौहान ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संजु चौहान व इनके साथी मयुर सोनार,नितेश, अभिषेक खर्ची ने स्वच्छता को लेकर अपनी अपनी जन भागीदारी के बारे में बताया । कार्यक्रम सभी लोगो से निवेदन किया गया कि हमें गंदगी नहीं करनी  न ही पॉलिथीन का का उपयोग  करना है। कार्यक्रम ने शीतल तोमर और शिवानी तोमर ने लोगों से जल संचय के बारे में जानकारी दी तथा लोगों से निवेदन किया कि पानी की व्यर्थ ना बहाए एवं अधिक से अधिक पेड लगाये। आयोजन मे सुजीत परिहार पियुष सोनार, अनिल मालवीय , राजीव पटेल, भागीरथ तोमर ,यशवंत सोनार, शुभम मालवीय,रिषभ नवरंगे, सहित आदि कॉलोनी वासी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post