जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने करी प्रेस वार्ता
पत्रकारों की बीमा राशि बढ़ाकर 10 लाख की गई जनसंपर्क मंत्री – पीसी शर्मा
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जनसंपर्क,विधि विधायी, अध्यात्म विभाग मंत्री श्री पी सी शर्मा आज 10 सितंबर को झाबुआ पहुंचकर पत्रकारों के साथ चर्चा की एवं जिले के अधिवक्ताओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विचार कर समाधान करने के लिए आश्वस्त किया । पत्रकार वार्ता में उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार बीमा योजना की राशि बढ़ाकर अब शासन द्वारा 10 लाख रुपए कर दी गई हैं पत्रकार कल्याण के लिए शासन द्वारा अपने वचन पत्र के अनुसार कार्य किया जाएगा उनके कल्याण के लिए निर्णय लिए जाएंगे। 11 सितम्बर को मंत्री श्री शर्मा मुख्यमंत्री जी के साथ पोलीटेक्नीक कालेज ग्राउन्ड पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगे । इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद श्री कांति लाल भूरिया,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Tags
jhabua