नगर में हुई जगह-जगह गणपति की स्थापना, समाजसेवी पप्पू भैया ने की मूर्तियां वितरण
मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - गणेशोत्सव में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना शुभ मुहूर्त मे की गई, क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद जैन श्रीमती सीमा जैन ने हजारों गणेश प्रतिमा वितरण क्षेत्र के लोगों को की भगवान श्री गणेश की स्थापना देर रात्रि तक घरों और सार्वजनिक गणेश पांडालों में प्रतिमाओं को विराजित किया गया ! बाजार मे भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की खरीदी-बिक्री से खासी चहल पहल रही। विधि-विधान से प्रतिमाओं को स्थापित कर दीया गया अब 10 दिनों तक भगवान श्री गणेश की पूजा-पाठ की जाएगी।
जिसमें पूजा, अर्चना आरती,के साथ भगवान श्री गणेश को शुद्ध घी के लड्डुओं का भोग चढ़ाया जाएगा ! 10 दीनो तक गणपति बप्पा की जगह जगह रहेगी धुम । झाबुआ जिले के मेघनगर में इस बार भी गोकुल ग्रुप का भव्य चल समारोह दोपहर बाफना फ़ाइबर से शुरू हो कर स्थानीय पेट्रोल पंप के पास भव्य पंडाल में बप्पा विराज मान किये गये ! गोकुल ग्रुप के रोहित झामर, अभीनंदन नान्देचा, प्रकाश प्रजापति आदी उपस्थित होकर व्यवस्था संभाल रहे थे ! गोकुल ग्रुप के चल समारोह में आदीवासी लोक गीत गायक अर्जुन आर मेड़ा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा
फेमस डांस पार्टी ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी
समारोह में रहवासीयो के साथ सामाजिक कार्यकर्ता ओर अतिथियों का भी जमावाड़ा रहा गोकुल ग्रुप के साथ मेघनगर साईं चौराहा, मेघेश्वर महादेव मंदिर आजाद चौक, शंकर मंदिर, बस स्टैंड दशहरा मैदान गणेश मंदिर आदि स्थानों पर गणपति गजानन महाराज की भव्य मूर्ति स्थापित की गई ! पुलिस व्यवस्था माकूल थी पुलिस मुस्तैद रही !
Tags
jhabua
