झाबुआ और अलीराजपुर जिले में गणेशोत्सव की धूम
झाबुआ और आलिराजपुर जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर जगह जगह विराजे गणनायक गजानंद
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ और आलिराजपुर जिलों में आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की स्थापना जगह जगह पर की गई और सुबह से ही चल समारोह निकाले गये और पूजन अर्चन किया गया । आज से 11 दिवसीय गणेश उत्सव की इसी के साथ धूम रहेगी जगह जगह प्रतिदिन सांस्कृतिक,धार्मिक आयोजन होगे।
झाबुआ जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति इस साल अपना 85 वां गणेश उत्सव धूमधाम से मना रही है। वहीं झाबुआ के कस्तूरबा मार्ग पर झाबुआ का राजा की धूम है लाल बाग के राजा मुबंई की तर्ज पर यहां पर छोटी सी गली में विशाल गणेश बप्पा की मूर्ति 3D झांकी सजाई गई है जोकि आकर्षक का केंद्र है वहीं इस वर्ष झाबुआ के राजा की चरण पादुका भी बनाई गई जिसे नगर के जगदीश मंदिर से चल समारोह के रूप में कस्तूरबा झाबुआ का राजा पंडाल तक ढोल धमाके के साथ लाया गया । दोनों जिले के आदिवासी क्षेत्रों में भी बडे स्तर पर गणेश जी की मूर्तियों की स्थापना हर्षोउल्लास के साथ की गई है।
Tags
jhabua