झाबुआ के अनास डैम पर नहाने गए दो युवक हुऐ लापता | Jhabua ke anas dam pr nahane gaye 2 yuvak hue lapata

झाबुआ के अनास डैम पर नहाने गए दो युवक हुऐ लापता

झाबुआ के अनास डैम पर नहाने गए दो युवक हुऐ लापता

अनास डेम पर नहाने गए चार युवकों में से दो हुए लापता दो को सुरक्षित बचाया गया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - किशनपुरी स्थित अनास डेम चार दोस्त नहाने आए थे जिनमें से चारों पानी में डूबने लगे, आसपास लोगों ने देखा तो तुरंत राहुल पिता प्रकाश उम्र 18 वर्ष को डेम से निकाला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ समय बाद दिनेश पिता गुलाब डामोर निवासी किशनपुरी उम्र 21 वर्ष को भी निकाल लिया गया। इन दोनों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वह इन्हीं के साथी शिवा प्रकाश डामोर उम्र 18वर्ष व रवि पिता गोविंद उम्र 16वर्ष कि अभी भी तलाश जारी है। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, पुलिस समेत पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ और गोताखोर पानी में डूबे युवकों की तलाश में जुटी हुई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post