झाबुआ के अनास डैम पर नहाने गए दो युवक हुऐ लापता
अनास डेम पर नहाने गए चार युवकों में से दो हुए लापता दो को सुरक्षित बचाया गया
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - किशनपुरी स्थित अनास डेम चार दोस्त नहाने आए थे जिनमें से चारों पानी में डूबने लगे, आसपास लोगों ने देखा तो तुरंत राहुल पिता प्रकाश उम्र 18 वर्ष को डेम से निकाला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ समय बाद दिनेश पिता गुलाब डामोर निवासी किशनपुरी उम्र 21 वर्ष को भी निकाल लिया गया। इन दोनों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वह इन्हीं के साथी शिवा प्रकाश डामोर उम्र 18वर्ष व रवि पिता गोविंद उम्र 16वर्ष कि अभी भी तलाश जारी है। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, पुलिस समेत पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ और गोताखोर पानी में डूबे युवकों की तलाश में जुटी हुई है ।
Tags
jhabua