मुख्यमंत्री से आज मिलेंगे मनावर विधायक अलावा
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर क्षेत्र के विकास और प्रदेश के आदिवासियों के गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दिनांक 3 सितंबर 2019 को शाम 7.30 बजे को माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से वल्लभ भवन में मुलाकात करेंगे
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान इन प्रमुख प्रमुख मुद्दों पर चर्चा एवं ज्ञापन
1 मनावर को जिला बनाना
2 हाल ही में कैबिनेट की बैठक मनावर के लिए 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल को 100 सीटर सिविल अस्पताल का दर्जा दिलाना
3 मध्यप्रदेश सरकार के बजट 2019-2020 के बजट में मनावर के लिए 2 लेन स्वीकृत बायपास को वर्तमान जनसंख्या और निकट भविष्य में मनावर को जिला बनने की संभावना को देखते हुवे 4 लेन बायपास स्वीकृत करवाने करवाने
4 मनावर के समस्त गांवो में पीने के पानी केस्थाई समाधान के लिए नर्मदा पाइपलाइन से जोड़ने
5 ग्रामीण इलाकों में पलायन को रोकने के लिए कम्युनिटी फार्मिंग मिशन पर चर्चा करने
6 मनावर विंधानसभा के मनावर और उमरबन ब्लाक में स्वीकृत कन्याशिक्षा परिसर के भवनों के जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने
7 मनावर विंधानसभा क्षेत्र बढ़ती चोरी की घटनाओं और बढ़ते अपराधों को देखते हुवे शाम 8 बजे से शराब की दुकान बंद करने
8 प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के रोजगार के अवसर पैदा करने
9 प्रदेश के शासकीय कालेजो में छात्र छात्राओं के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने
10 संविधान की पांचवी अनुसूचि को जल्द से जल्द धरताल पर लागू कर प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के विकास की योजनाओं के संबंध चर्चा कर रिपोर्ट कार्ड तैयार करने लिए जनजातिय सलाहकार परिषद का गठन करने
11 पैसा कानून की जल्द से जल्द नियामवली तैयार करने
12 वनाधिकर कानून 2006 के तहत प्रदेश के 2 लाख से जायदा अमान्य किये गए आदिवासियों पट्टो को नए सिरे से मान्यता देने
13 सरदार सरोवर डैम परियाजना के कारण विस्थापित पीड़ितों की समस्याओं को रखने
14 अगामी 8 सितम्बर को झाबुआ जयस महापंचायत के सम्बंध में परमिशन देने के लिए झाबुआ प्रशासन दुआरा जयस का सहयोग नही करने और समय से अनुमति देने में आनाकानी करने के सम्बंध में
15 प्रदेश के अथिति शिक्षको की समस्याओं के सम्बंध में चर्चा करने के लिए
- डॉ हिरालाल अलावा
मनावर विधायक
Tags
dhar-nimad