सचिव संघ संभाग अध्यक्ष टीकाराम को मिल रही बधाई
छिन्दवाडा (गयाप्रसाद सोनी) - मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के 10 संभागों के संभाग अध्यक्षों का निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई सभी 10 संभागों में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुए सभी नवनिर्वाचित संभाग अध्यक्ष को जिला छिंदवाड़ा सचिव संगठन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं हमारे जबलपुर संभाग के संभाग अध्यक्ष सम्माननीय टीकाराम साहू जी छिंदवाड़ा संभाग उपाध्यक्ष विजय यादव मंडला को निर्विरोध निर्वाचन पर जिला छिंदवाड़ा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं
राकेश जाट प्रान्तीय संगठन मंत्री प्रहलाद उसरेठे जिला अध्यक्ष, जिब्राइल अंसारी जिला मीडिया संजीव सूर्यवंशी जगतप्रसाद चंद्रवंशी तुलसी पाण्डे. कमलाकर बोवड़े.भास्कर महाले. उत्तम साहू.सुरेंद्र भलावी कृष्णा भाई सुधाकर लिंगायत दयाराम कुडाले
Tags
chhindwada