मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में खुले आम काटी जा रही गाय | Mukhyamntri kamalnath ke grah jile main khule aam kati ja rhi gay

मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में खुले आम काटी जा रही गाय


बन्द नही हो पाई गौ तस्करी और अब खुले आम काट रहे गाये

गाय काटने वाले 3 युवक पुलिस की गिरफ्त में

बिछुआ (गयाप्रसाद सोनी) - बिछुआ तहसील के खमारपानी के नजदीकी गाओ निवारी में आज सुबह गाय काटने का मामला सामने आया जिसमे गाय काटने वाले व्यक्ति जिनका नाम कमलेश,धर्मपाल,और कतनु उइके है, इस सम्बन्ध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खमारपानी चौकी में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस विभाग को लिखित आवेदन  दिया जिसके बाद पुलिस ने फरार हुए हुए आरोपी कमलेश,धर्मपाल, और कतनु उइके को पकड़ कर चौकी लेकर आये जिनपे 4,5,6, गौ हत्या प्रतिवेन अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की बताते चले कि गाय काटने वाले युवक पहले से भी गौ तस्करी में लिप्त है जब मौके पे बजरंग दल और हिन्दू सेना के कार्यकर्ता पहुचे तो उनसे भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ गौ साला खोलने की बाते करते है गौ संवर्धन की बात करते है वही दूसरी तरफ गौ तस्करी खुले आम हो रही है और ये युवक खुले आम गाय काट रहै है।

Post a Comment

Previous Post Next Post