'मैं हूं कबाड़ी' सफाई अभियान में चम्बल संभाग कमिश्नर सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने लिया भाग | Main hu kabadi safai abhiyan

'मैं हूं कबाड़ी' सफाई अभियान में चम्बल संभाग कमिश्नर सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने लिया भाग

'मैं हूं कबाड़ी' सफाई अभियान में चम्बल संभाग कमिश्नर सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने लिया भाग

मुरैना (संजय दीक्षित) - 'मैं हूं कबाड़ी' सफाई अभियान की शुरूआत चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी और क्षेत्रीय विधायक रघुराज सिंह कंषाना के आतिथ्य में बेरियर चौराहा से शुरू हुआ। इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं, स्कूली बच्चों, अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों ने बढ़चढ़कर  सहयोग किया। सफाई अभियान के शुरूआती दौर में पॉलीथिन और प्लास्टिक की बोतलों को उठाने का अभियान शुरू किया गया।इसी  मौके पर चीनी हलवाई, चित्रकूट हलवाई द्वारा अपनाई जा रही पॉलीथिन को जप्त किया गया और प्लास्टिक दोनों को भी जप्त किया गया। कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी और क्षेत्रीय विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने अपने हाथों से जमीन में जमी हुई पॉलीथिन को उखाड़ा और तसलों में भरकर कचड़ेदान में फिकवाया। यह अभियान बैरियर चौराहे से प. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय तक आयोजित हुआ।चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने बैरियर से प. रामप्रसाद संग्रहालय तक लगे हाथ ठेले वालों को पॉलीथिन में सामग्री न बेचने की सलाह दी और उनसे पॉलीथिन जप्त कर उन्हे कागज थैले, स्वच्छ कोटन की थैली निःशुल्क प्रदान की। जिसमें हाथ ठेला रामखिलाड़ी, सन्दीप राठौर, बाबूलाल प्रजापति, दिनेश ने चम्बल कमिश्नर के शब्दों को ग्रहण किया और आज से पॉलीथिन उपयोग न लाने का वचन दिया। अभियान के समय गोपाल पुरा निवासी भागवती तोमर कपड़े के थैले में सामग्री खरीद रही थीं। चम्बल कमिश्नर ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अभियान में विशेष तौर पर आर.के. मेमोरियल के छात्र,छात्राओं ने सफाई अभियान में विशेष योगदान दिया। कमिश्नर ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे अपना सामान बाहर सड़कों अथवा फुटपाथ पर नहीं रखें।सभी लोग अपना सामान अपने गोदाम या दुकान में रखें। सड़कों पर दुपहिया वाहन खड़े न करें।फल सब्जी विक्रेता अपने ठेलों को हॉकर्सजॉन में लगायें। ई-रिक्शा चालक अपने क्रम से चलते रहे। कहीं पर हुजुम सा नहीं लगायें। उन्होेनें दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों और दुकान के हिस्से को साफ-सुथरा रखें। पॉलीथिन का उपयोग बिलकुल नहीं करें। सर्वोच्च न्यायालय इसे पहले से प्रतिबंधित कर चुका है। जो लोग पॉलीथिन का उपयोग करते पाये गये तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही सहित दण्डात्मक कार्यवाही भी हो। भैंस पालकों से भी आग्रह किया है कि भैंस का गोबर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं डाले। ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम आयुक्त नोटिस जारी करके तत्पश्चात जुर्माने की कार्यवाही करेगा।इस सफाई अभियान में एडीशनल कमिश्नर अशोक चौहान, अपर कलेक्टर  एस.के मिश्रा, उपायुक्त  राजेन्द्र सिंह, अशोक  सहित चम्बल भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शहर के नागरिक, पार्षद गण, महिलायें एवं नगर निगम के सम्पूर्ण सफाई कर्मचारी, समास सेवी नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post