गुमशुदा युवक की निर्मम हत्या | Gumshuda yuvak ki nirmam hatya

गुमशुदा युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किया हत्या का मामला दर्ज

गुमशुदा युवक की निर्मम हत्या

आमला (रोहित दुबे) - आमला थाना अंतर्गत आसोला गांव में सड़क किनारे श्मशान घाट की पुलिया के नीचे आज एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई युवक की पहचान बोरदेही थाना के देहलवाड़ा गांव निवासी पप्पू कचाहे 19 वर्ष के रूप में हुई है बताया जाता है कि मृतक युवक के शरीर पर धारदार हथियार से घाव के निशान और गर्दन कटी हुई पाई गई जिसपर आमला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है डायल हंड्रेड से सूचना मिलने पर आमला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को आमला सरकारी अस्पताल लाया इस दरमियान बैतूल से एफ एस एल टीम भी यहां पहुंच गई थी पुलिस ने मृतक के शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई अनिल कचाहे ने बताया कि उसका छोटा भाई मृतक पप्पू कचाहे आमला के प्राइवेट कॉलेज में बी ए प्रथम वर्ष का छात्र था शनिवार शाम चार बजे वह स्प्लेंडर प्लस दोपहिया वाहन लेकर छिपन्या पिपरिया गांव जाने का कह कर घर से गया था शाम तक उसके घर पर नहीं लौटने से रात्रि करीब आठ बजे उससे मोबाइल पर बात की तो उसने बताया था कि वह पांच दस मिनट में घर लौट रहा है । जब देर रात्रि तक भी वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन करते रहे आज सुबह बोरदेही थाने में पप्पू की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचने पर उन्हें पता चला कि एक दोपहिया वाहन बोरदेही के पास भैसेही नदी के किनारे मिली है जिसे पुलिस ने थाना लाया है । गुमशुदगी दर्ज कराने के कुछ समय बाद ही पता चला कि एक युवक का शव असोला गांव की पुलिया के नीचे पड़ा है वहां जाकर देखने पर उन्हें पता चला कि उसके भाई की  अज्ञात लोगों ने हत्या कर वहां डाल दिया है,और उसके दोनों मोबाइल भी नदारद थे टी आई एस एन मुकाती ने बताया कि मृतक की गर्दन किसी धारदार हथियार से कटी है उसके पेट में गहरे घाव के निशान हैं और दाहिने हाथ नस कटी हुई है प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होने से अज्ञात लोगों के खिलाफ 302 के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post