डूंगरिया में गणेश उत्सव की मची धूम | Dungriya ganesh utsav ki machi dhoom

डूंगरिया में गणेश उत्सव की मची धूम

डूंगरिया गणेश उत्सव की मची धूम

छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिला के जुन्नारदेव तहसील के ग्राम डूंगरिया पनारा में इन दिनों सर्वजनिक गणेश उत्सव गणेश प्रतिमा मूर्ति के पास आकर्षक की झांकी के साथ हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें समिति के सदस्य संजय चंदेल, सागर नामदेव, देवेश पंडोले, पुनीत पंडोले,हेमंत धुर्वे, सारंग सुरजे, विकास उइके ,नवीन धुर्वे ,रोहित डोंगरे, हीरा यादव, रूपेश धुर्वे, निलेश उईके आदि गणेश उत्सव समिति पनारा डुंगरिया के सदस्य द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत की जाती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post