मध्यप्रदेश सरकार में कमलनाथ सर्वमान्य नेता और दिग्वीजसिंह हमारे मार्गदर्शक – प्रियवृतसिंह, उर्जा मंत्री
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में दिग्वीजयसिंह और वन मंत्री उमंग सिंघार के बिच चल रहे आरोप प्रत्यारोप की राजनिति के बिच आज झाबुआ में प्रियवृतसिंह दिग्वीजयसिंह के समर्थन में खडे दिखलाई दिये । आज झाबुआ पहूंचे उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने स्थानिय सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहां की प्रदेश में कमलनाथ सर्वमान्य नेता है और उन्ही के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार चल रही है । आपने कहां की दिग्वीजयसिंह और उनके जैसे तमाम कांग्रेस के नेताओं की पार्टी को आवश्यकता है उनके अनुभव और मार्गदर्शन से पार्टी मजबूत होगी आपने कहां की उन्हे भी दिग्वीजयसिंह के पत्र मिले है और उन्होने उसके जवाब बना लिये है और उसकी फाईल वे शिघ्र ही उन्हे सौपेगें। आपने कहां की मन मुटाव हर किसी पार्टी में होता है कांग्रेस के अलावा भाजपा में भी अमित शाह और शिवराजसिंह के बिच में बंगाल में ममता और उनकी पार्टी के नेताअेां के बिच मन मुटाव है तो इसमें कोई बडी बात नहीं है। उमंग सिघर के आरोप से बचते हुए उन्होने कहां की इसके जवाब आप उमंग से ही पूछिये ।
प्रियव्रत सिंह ने बिजली कंपनी के बारे में चर्चा करते हुए कहां की भाजपा के 15 साल के राज में प्रदेष में बिजली कंपनीयां चैपट हो गई है। जिसके कारण प्रदेश की बिजली कंपनीयों को 24 हजार करोड रू.का घाटा उठाना पडा है। आपने कहां की हम बिजली की स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रहे है भाजपा ने प्रदेश में घटिया बिजली सामग्री खरीदी और लगाई जिसके कारण प्रदेश में बिजली वितरण का मामला गडबडाया हुआ है। आपने कहां की प्रदेष के सारणी और चेचई में दो नये बिजली केंद्र हम शिघ्र ही स्थापित करने जा रहे है ताकि प्रदेश में बिजली की पूर्ति 2025 तक अच्छे से की जा सके । आपने कहां की प्रदेश मेें कांग्रेस सरकार ने 19 लाख परिवार किसानों के 10 हार्स पावर तक के बिजली बिलों को माफ कर अपना वादा निभाया है। आपने कहां की प्रदेश मेें 2800 मेगावाट बिजली के उत्पादन हेतु निजि सेक्टर को दिये जायेगे। आपने भाजपा पर आरोप लगाया की प्रदेश में अघोशित बिजली कटौती का विपक्ष जानबूझ कर आरोप लगा रही है आपने कहां प्रदेष में अब वक्त है बदलाव का और नई नितियां लागू कर प्रदेश की बिजली व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है। आपने झाबुआ जिले के आदिवासी गांवों में सामूहिक रूप से बिजली काटे जाने के मामले में कहां की यहां के अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार से बिजली काटना तत्काल बंद करें । इसके पूर्व झाबुआ पहूंचने पर सर्किट हाउस पर कांग्रेसी नेताओं ने प्रियवत का स्वागत किया । प्रियव्रत जब सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे तो बहार जनरेटर चालू रखकर बिजली सप्लाई की जा रही थी इस पर प्रश्न पूछे जाने पर आपने कहां की क्या मालूम बहार कोई तार में लंगर डालकर बिजली बंद करवा दे तो नेशनल खबर बन जायेगी की उर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल हो गई इसके लिये सर्तकता बरती जा रही है।
Tags
jhabua