भजन संध्या का हुआ आयोजन
अलीराजपुर - (अली असगर बोहरा) नगर की केशवनगर कॉलोनी में दस दिवसीय गणेश उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंगलवार की रात में यहां प्रसिद्ध भजन गायक रसिक बिहारी पागल बाबा ओर चित्र विचित्र के परम शिष्य एवं नगर के भजन गायक रूप-बसन्त की शानदार भजन संध्या हुई। मीरा बाई एकली खड़ी…. ये कालो घणो रूपालो जय गजानन्द श्री गजानन्द मंगल मूर्ति मोरिया… जैसे भजनों के साथ गायक कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक सुमधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।जिस उपस्थित महिला पुरुष और बच्चे जमकर थिरके।भजन संध्या को सुनने के लिए देर रात तक बड़ी संख्या में श्रोतागण पंडाल में जमे रहे। इससे पूर्व नन्हे मुन्ने बच्चों की लिम्बु रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई। महा आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।इसके मुख्य यजमान दिव्या गोविंदा माहेश्वरी थे।कालोनी के इस गणेशोत्सव कार्यक्रम में प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम ओर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है ।इसमें बच्चे सहित महिला पुरुष उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है।केशवनगर समिति पदाधिकारियों ने बताया कि गणेशोत्सव कार्यक्रम में मनोरंजक रंगारंग प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले प्रतियोगियों को आकर्षक पुरस्कार ओर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
Tags
jhabua