मोहर्रम पर्व पर इमाम हुसैन के गम में थांदला में दिखी हिंदू मुस्लिम की एकता | Moharram parv pr imam hussain ke gam main thandla

मोहर्रम पर्व पर इमाम हुसैन के गम में थांदला में दिखी हिंदू मुस्लिम की एकता, एसडीओपी ने किया स्वागत

मोहर्रम पर्व पर इमाम हुसैन के गम में थांदला में दिखी हिंदू मुस्लिम की एकता

थांदला (कादर शेख) - इमाम हुसैन की शहादत पर निजामी ग्रुप थांदला द्वारा ताजिया कलाकारों का किया सम्मान एवं थांदला एस डी ओपी एमएस गवली का किया स्वागत एवं सम्मान 2 पर्व गणेश जी एवं मोहर्रम दोनों त्योहार  एक साथ एवं दोनों पर वो में 10 दिनों तक कार्यक्रम चलते रहे 10 दिनों तक पूरा पुलिस स्टॉप सकेत रहा एवं दोनों पर्व पर पुलिस जवान तैनात रहे कहीं की अप्रिय घटना नहीं घटी एवं दोनों समाजों ने दोनों पर्वों का खूब आनंद लिया निजामी ग्रुप थांदला द्वारा करीब 20 ताजिया कलाकारों का किया सम्मान संचालन अब्दुल हक खान साहब ने किया


दिखी हिंदू मुस्लिम की एकता की मिसाल

इमाम हसन हुसैन की शहादत पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली आप आबिद गोरी अकबर खान एवं शहजाद कुरैशी की टीम द्वारा जो बरसों से हिंदू परिवार ताजिया बनाता आ रहा है उनका माला एवं साफा बांधकर किया सम्मान यह तीनों हिंदू परिवार करीब 40 वर्षों से ताजिया बनाता आ रहा है जिनका स्वागत किया गोवर्धन काका दिनेश चैनाल एवं प्रकाश बस तलावली का किया सम्मान तीनों ने बताया हमारे पूर्वजों ने ताजिया का निर्माण किया जा रहा है एवं हमारी आस्था है एवं हमारी मन्नते पूरी होती है

Post a Comment

Previous Post Next Post