मयंक वागरेचा का कुएं में मिला शव, पढ़ाई में मन नहीं लगने के बाद खुदखुशी का युवक ने अपनाया रास्ता
झाबुआ/खवासा (अली असगर बोहरा) - खवासा नगर के युवक 16 वर्षीय मंयक महेन्द्र वागरेचा खवासा मोहनखेडा के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था लेकिन पिछले कई दिनों से उसका पढ़ाई में मन नहीं लग पाने से वह विचलित था। इसके युवक अपने घर खवासा आ गया और माता पिता ने उसे समझाया, लेकिन वह काफी असहज महसूस करने लगा। इसके बाद युवक मयंक वागरेचा 29 अगस्त को सुबह अपने घर से टहलने का कहकर निकला और वह काफी समय बीत जाने के बाद भी अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने मंयक की खोजबीन की जिसके बाद 31 अगस्त को मयंक का शाम थांदला रोड स्थित एक कुएं में तैरते पाया गया। जब शव को आसपास के लोगों ने कुएं में देखा तो इसकी खबर खवासा में दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव कुएं से बाहर निकला और पतारसी की गई तो मयंक निकला। इसके बाद पुलिस ने मयंक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला पहुंचाया, शव परीक्षण के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। युवक के अचानक हुए इस हादसे से माता-पिता अब बदहवास है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। युवक का शनिवार रात्रि 8 बजे अंतिम संस्कार किया गया जिसमें खवासा, थांदला तथा अन्य स्थानों के लोगों ने पहुंचकर मयंक को अंतिम विदाई दी।