विधायक डंडोतिया की अनूठी पहल, मौके पर किया समस्या का निवारण
मुरैना (संजय दीक्षित) - दिमनी विधायक गिर्राज डंडोतिया ने जन समस्या निवारण शिविर लगाकर मौके पर ही अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों की समस्या का निवारण किया।जिसमें पेयजल की समस्या ,बीपीएल और जमीनी संबधी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए गए।इसमें विधायक डंडोतिया ने बताया कि बीपीएल के प्रकरणों की अधिक संख्या थी जिसमें काफी गरीब लोग अपने कार्ड नहीं बनवा पा रहे थे वहीं काफी ग्रामीण शिविर में पहुंचे।उनका अधिकारीयों के द्वारा कार्ड तत्काल बनवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए ।इसके अलावा जमीन संबंधी प्रकरण भी तहसीलदार से मौके पर ही निपटाए गए। विधायक ने गौशाला निर्माण और कृषि उपज मंडी के निर्माण हेतु तत्काल भूमि पूजन करने के लिए ग्रामीणों को सौगात दी। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है । मध्य प्रदेश सरकार ने कृषि मंडी निर्माण के लिए भी करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है।जिसका भूमिपूजन जल्द ही किया जाएगा। नगर परिषद बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव दिया गया हैं जो खडीहार नगर परिषद के रूप में विकसित होगा। विधायक के सामने एक छोटे से बच्चे शिवम पुत्र दर्शन लाल माहौर ने अपनी माँ के साथ पहुँचकर आंखों की रोशनी के लिए गुहार की।जो कि बचपन से अंधा था ।उसके इलाज की जिम्मेदारी विधायक ने स्वमं संभाली ।उन्होंने कहा कि मुरैना से लेकर दिल्ली तक उसके इलाज की जिम्मेदारी मेरी रहेगी। अधिकारियों से उसका विकलांग कार्ड बनाने की बात भी कही। तो उन्होंने कहा की ग्रामीण कहीं नहीं जाएंगे। इनका विकलांग कार्ड यही बनेगा और अगले महीने बुधवार को विकलांग शिविर भी लगाया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के सभी विकलांगों के कार्ड मौके पर ही बनाए जाएंगे। विधायक की अनूठी पहल पर जनता भी बाग-बाग थी। पहली बार किसी विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करने की अनूठी पहल शुरू की हैं।समस्या निवारण शिविर में पहुँचकर ग्रामीणों ने समस्या का लाभ उठाया।
Tags
murena