मार्केटिंग सोसाइटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एव अन्य संस्थाओ में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन सम्पन
अध्यक्ष कांग्रेश से उपाध्यक्ष भाजपा से
मेघनगर (जुझर अली बोहरा) - नगर की मार्केटिंग सोसाइटी के नवनिर्वाचन संस्थाओ भी बैठक आयोजित कर निर्वाचन अधिकारी कैलाश मुवेल द्वारा संस्था के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एव अन्य संस्था में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव कराया| जिसमे अध्यक्ष कांग्रेस के नेता कलुसिह नलवाया व उपाध्यक्ष भाजपा के प्रेमसिंह बसोड एव श्री मति अंजली श्रीवास को बनाया वही जिला थोक भण्डार झाबुआ प्रतिनिधि दल्ला वसुनिया जिला सह संघ झाबुआ आनंदीलाल पडियार एव जिला सह केन्द्रीय बैंक झाबुआ के लिए दो फॉर्म प्रताप बारिया एव आनंदीलाल पडियार के भरने से उसमे निर्वाचन कराया गया दोनों के बराबर वोट आने से गोटी डाली गयी जिसमे आनंदीलाल पडियार के नाम की गोटी निकलने से प्रतिनिधि चुने गए| इस प्रकार बैंक प्रतिनिधि छोड़ सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए| कांग्रेश से कालू सिंह नलवाया को अध्यक्ष चुने जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख, भुरका भाई भूरिया ,अनूप भंडारी, अली असगर बोहरा , युसूफ नन्हे खा, विक्की डोडियार, शाहरुख खान, सरपंच बदीया भाई, कांग्रेसी नेता पप्पू सहलोत, बहादुर हटीला, रोशन बारिया, अरुण ओहरी अमन शेख सहीत अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी| भाजपा के उपाध्यक्ष बनने पर संजय श्रीवास , गणेश प्रजापत, दशरथ सिंह कट्टा , फारुख शेरानी सहीत भाजपाइयों ने बधाई दी । निर्विरोध अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने पर आतिश बाजी करते हुए मिठाया वितरित की गयी|
Tags
jhabua
