अन्नदाता संकट की दु:ख की घडी में हैं, हमेशा उनके साथ खडा रहूंगा - सिंधिया
मुरैना (संजय दीक्षित) - अन्नदाता संकट में है और में इस दु:ख की घडी में हमेशा से खडा रहा हूं और खडा रहूंगा। केन्द्र सरकार को 10 हजार करोड की सहायता के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा मैं प्रधानमंत्री से इस विषय को लेकर मुलाकात भी करूंगा। क्यों कि ये बाढ नहीं है ये आपदा है और इसका भारत सरकार ने आपदा प्रबंधन का कोस अलग बनाया हुआ है। यह बात केन्द्रीय सरकार के पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज जिले के बाढ पीडित क्षेत्र में दौरा करते समय वीरपुर, कुथियाना, मलबसई, सासपुरा, चुसलई, जौरा विधानसभा के तथा सबलगढ के बाढ पीडितों के बीच भी में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र या राज्य इस मामले में जो भी फसल का नुकसान हुआ है मुआवजे की राशि तत्काल किसानों तक पहुंचे जिससे वो आने वाली फसल की व्यवस्था जुटा सकें। यह मुद्दा राजनीति का नहीं नेक ईंसान की तरह भूमिका निभाने का है। कांग्रेस की सरकार के समय आपदा आई थी उस समय प्रदेश को 2 हजार करोड की सहायता दिलाई थी। मेरा इस अंचल के लोगों से राजनीति का नहीं बल्कि परिवार का रिश्ता है। मैं उसी भावना से आपके पास आया हूं आप चिंता न करें हम आपकेे साथ खडे हैं। उन्होंने सर्वे की बात कहने वाले सरकारी मशीनरी के लोगों से कहा कि जहां फसल ही नहीं बची वहां सर्वे की क्या आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को तत्काल राहत कोष से राज्य सरकार को सहायता उपलब्ध करानी चाहिए और जो बीमा कम्पनी कृषि क्षेत्र में काम कर रही है कि वह इस आपदा में जो फसलों की क्षति हुई है उसका मुआवजा किसानों को दें। यहां बता दें कि दिमनी विधानसभा क्षेत्र में विधायक गिर्राज डण्डौतिया दिन रात एक कर अपने विधानसभा क्षेत्र के बाढ पीडितों के पास सदैव खडे रहे उनको विस्थापित कराया और आज भी उनके साथ खडे थे। इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक रघुराज कंषाना, गिर्राज डण्डौतिया, कमलेश जाटव, अम्बाह से जिनेश जैन, जिलाध्यक्ष राकेश मावई, केडी सिंधिया के दौरे के दौरान सासपुरा गांव में अधिक बारिश आ जाने के कारण सिंधिया और उनके साथ के नेता सभी बारिश से सराबोर हो गए और उनकी गाडी एक खेत में फंस गई। बमुश्किल लोगों ने धक्का देकर गाडी को सडक तक पहुंंचाया तब जाकर दौरा कार्यक्रम आगे बढाया जा सका। बारिश काफी देर तक अपना कहर ढाती रही लेकिन सिंधिया का तूफानी दौरा जारी रहा।इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक रघुराज कंषाना, गिर्राज डण्डौतिया, कमलेश जाटव, अम्बाह से दिनेश जैन, जिलाध्यक्ष राकेश मावई, केडी डण्डौतिया, बनवारीलाल शुक्ला सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।
Tags
murena
