मण्डलेश्वर मे पहल दी न्यु इनिशिएटीव का शुभारंभ
मंडलेश्वर (साहिल कुरैशी) - मण्डलेश्वर नगर के समाजसेवी आदरणीय देवेन्द्र साधौ के अथक प्रयासों एवं प्रशासन के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमीक विद्यालय मण्डलेश्वर मे पहल_दी_न्यु इनिशिएटीव का शुभारंभ किया गया जहॉ छात्र - छात्राओ को युपीएससी एवं एमपीपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाई जायेगी। इस अवसर पर देवेन्द्र साधौ के साथ SDM मण्डलेश्वर आनन्द सिंह राजावत, नायाब तहसीलदार मोहरे महिला एवं बाल विकास अधिकारी एस. परमार एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।
Tags
khargon