10 लाख की लूट करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा
मुरैना (संजय दीक्षित) - सरायछौला थाना पुलिस ने गंभीर वारदात की नियत से हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों से पूछताछ पर पता चला कि एक बदमाश राजस्थान के दहोली में 10 लाख की लूट कर चुका था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुंडे ,बदमाश तथा अवैध हथियारों की धरपकड़ के अभियान के तहत सरायछौला थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे को मुखबिर से सूचना मिली कि तिलोदा गांव के विक्रम सिंह का पुरा के पास हार में दो बदमाश अवैध हथियार लेकर छुपे हुए हैं ।पुलिस ने मय फोर्स के घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। बदमाशों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम विष्णु उर्फ अजय पुत्र भगत गुर्जर निवासी करका खेरली थाना दिहोली जिला धौलपुर राजस्थान, वह दूसरे ने अपना नाम भोलू पुत्र कमल सिंह गुर्जर निवासी जुगईया पुरा थाना दिहोली जिला धौलपुर राजस्थान का होना बताया है। पुलिस ने विष्णु की तलाशी ली तो उसकी कमर से एक देशी पिस्टल 32 बोर लोडिंग हालत में मिली, वहीं भोलू की तलाशी ली गई तो उसकी कमर से एक देसी कट्टा 315 और लोडिंग का मिला,बदमाशो से पूछताछ में विष्णु ने बताया कि जगदीश नामक व्यक्ति से 7 जुलाई को शाम 8:00 बजे जीरौली की पुलिया के पास अपने साथियों के साथ मिलकर जगदीश की मारपीट कर गोली मारी और उसके पास से ₹10 लाख रुपए की लूट कर भाग गए ।
Tags
murena