मंडई में लगाया गया वित्तीय साक्षारता एवं जागृति शिविर | Mandai main lagaya gaya vittiy saksharta ewam jagrati shivir

मंडई में लगाया गया वित्तीय साक्षारता एवं जागृति शिविर

मंडई में लगाया गया वित्तीय साक्षारता एवं जागृति शिविर

बालाघाट (टोपराम पटले) - भारत सरकार के निर्देशानुसार 03 सितम्बर 2019 को बिरसा विकासखंड के ग्राम मण्ड़ई में वित्तीय साक्षरता एवं जागृति शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते के संबंध में विस्तृत जानकारी वित्तीय परामर्शदाता धीरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा दी गयी। श्री मोहित शर्मा कार्यक्रम समन्वयक आरसेटी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योती बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, रुपये कार्ड संबंधित सुरक्षा जानकारी एवं बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार से संबधित प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में ग्रामीणों को बैंक खाते की उपयोगगिता एवं उससे लेन-देन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि मोबाईल पर कोई भी व्यक्ति उनके एटीएम कार्ड का पिन नंबर या ओटीपी नंबर मांगे तो, कभी भी न बतायें। ऐसा करने पर उनके खाते से रुपये ट्रांसफर हो सकते है। अत: कार्ड से लेनदेन के बारे में पूरी सावधानी बरतें।

Post a Comment

Previous Post Next Post