दो नाबालिग अपहृताओं में से एक को पुलिस ने किया दस्तयाब | 2 nabalig aphrtaao main se ek ko police ne kiya dastyab

दो नाबालिग अपहृताओं में से एक को पुलिस ने किया दस्तयाब, एक आरोपी धराया, एक की तलाश जारी

दो नाबालिग अपहृताओं में से एक को पुलिस ने किया दस्तयाब,

आमला (रोहित दुबे) - ग्राम मोरडोगरी में दो नाबालिग बालिकाओ का अपहरण कर एक बालिका के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने गांव मोरडोंगरी से घर से रात 11 बजे गायाब हुई थी वही दूसरी बालिका भी घर से रात 11 बजे एक युवक के साथ कही चली गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक पीड़िता को एक युवक ने रात 11 बजे उसके घर से उसका अपहरण कर उसे ग्राम लिमझरी में अपने घर ले गया जब पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता को तलाश किया तो पीड़िता का कही पता नही लगा जब पीड़िता के परिजनों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई जिसकी पुलिस ने छानबीन की तो पीड़िता और अपरहणकर्ता को ग्राम लिमझरी से पीड़िता के साथ गिरफ्तार किया जांच के दौरान पीड़िता का मेडिकल करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी

 अपरहण कर किया पीड़िता के साथ दुष्कर्म

ग्राम मोरडोगरी निवासी पीड़िता का उसके घर से अपरहण कर उसे आरोपी ने अपने गांव उसके घर मे एक दिन बंधक बना कर रखा और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया पुलिस ने पीड़िता और आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर युवक के खिलाफ धारा 363,376,के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

एक युवती को पुलिस सरगर्मी से कर रही तलाश

बीते 31 अगस्त की रात्रि घर से लापता हुई युवतियों में एक युवती और आरोपी  को पुलिस ने ग्राम लिमझिरी से हिरासत में तो ले लिया है लेकिन दूसरी युवती को पकड़ने में पुलिस अभी तक कामयाब नही हो पाई है बताया जाता है कि ग्राम मोरनढाणा से लापता 15 वर्षीय युवती को पुलिस ने आरोपी युवक अनिकेत पिता बाबूलाल सिलुकर उम्र 19 वर्ष को हिरासत में तो ले लिया है जबकि दूसरी 14 वर्षीय युवती की तलाश पुलिस कर रही है वही जानकारी के मुताबिक दूसरी युवती को पुलिस जल्द ही बरामद करने के प्रयास कर रही हैं। पुलिस ने दूसरी युवती के मामले में धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post