अन्तर्राजीय आरोपियों के कब्जे से 30 लाख 20 हज़ार रुपये की स्मैक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार | antarrajiy aropiyo ke kabje se 30 lakh 20 hazar rupye baramad

अन्तर्राजीय आरोपियों के कब्जे से 30 लाख 20 हज़ार रुपये की स्मैक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

अन्तर्राजीयआरोपियों के कब्जे से 30 लाख 20 हज़ार रुपये की स्मैक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुरैना (संजय दीक्षित) - पुलिस अधीक्षक असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी मुरैना द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब , परिवहन करने स्मैक, गांजा बेचने वाले आरोपियों की धरपकड़ अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाहा के निर्देश अनुसार थाना सराय छोला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बाल्मिक चौबे व थाना प्रभारी विनय यादव ने पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 3/9/ 19 को मुखबिर की सूचना मिलने पर धौलपुर मुरैना हाईवे रोड पर वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान वाहन चेकिंग थाना सराय छोला ने हाईवे रोड पर अल्टो कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 1387 को रोककर उसमें बैठे आरोपी अनीश उर्फ़ मगर पुत्र बहादुर उस्मानी उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 2 गेंडे वाली सड़क अशरफ डेरी के पास झाड़ू वाला मोहल्ला कब्रिस्तान के पीछे घोसीपुरा ग्वालियर, बहादुर पुत्र बजीर उस्मानी उम्र 58 साल निवासी वार्ड नंबर 2 गैंडे वाली सड़क घोसीपुरा ग्वालियर ,आबिद खान पुत्र युसूफ खान उम्र 24 साल निवासी ताजमहल के पास तेलीपाडा ताजगंज आगरा के कब्जे  से स्मेक बरामद की गयी।आरोपियों ने  काफी देर बाद बताया कि गियर बॉक्स के नीचे  भारी मात्रा में 302 ग्राम अवैध स्मैक रखी हुई हैं। जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 108 /19 धारा 8/ 21 एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी गणों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध मादक पदार्थ का काम कर रहे हैं तथा यह दूसरे राज्यों में भारी मात्रा में लेकर आते हैं और ग्वालियर व आसपास के क्षेत्रों में भेजते हैं। इस माल को कभी स्टैपनी के टायर में कभी बॉडी के पार्ट में कभी सीट में छुपा कर लाते हैं। जिस कारण से इनका माल आज दिनांक तक नहीं पकड़ा गया है ।अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब बाजार में ₹30 लाख 20 हज़ार बताई गई है।इस  कार्रवाई में थाना प्रभारी नूराबाद विनय यादव, थाना प्रभारी सराय छोला बाल्मीकि चौबे, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव, प्रधान आरक्षक अशोक तिवारी, आरक्षक हरेंद्र, आरक्षण भूरी यादव, आरक्षक रणवीर, आरक्षण योगेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post