मनावर विधायक डॉ अलावा ने की मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात | Manawar vidhayak ne ki mukhymantri kamal nath se mulaqat

मनावर विधायक डॉ अलावा ने की मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात

मनावर विधायक डॉ अलावा ने की मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात

मनावर (पवन प्रजापत) - दिनांक 3 सितंबर 2019 को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री आवास भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से  मुलाकात हुई जिसमें मनावार विधानसभा के विकास के मुद्दों के साथ साथ साथ प्रदेश के गंभीर आदिवासी मुद्दों पर चर्चा कर सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द एक्सन लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध कर को पत्र दिए :-

मुख्यमंत्री जी से चर्चा के प्रमुख बिंदु

1 मनावर विंधानसभा में हाल ही में कैबिनट में स्वीकृत 50 बिस्तरीय सिविल वर्तमान अस्पताल को 100 बिस्तरीय सिविल की मान्यता देना 
2 मनावर में  2 लेन बायपास के लिए स्वीकृत वर्तमान 2019_2020 के  6 करोड़ को बढ़ाकर 4 लेन बायपास के लिए 119 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाना
3 मनावर विंधानसभा में 2015 में 27 करोड़ के स्वीकृत कन्याशिक्षा परिसर भवन को जल्द से जल्द शुरुवात करवाना
4 मनावर विधानसभा क्षेत्र के समस्त गावो के लिए नर्मदा नदी से जोड़ने वाली सामूहिक   जलप्रदाय योजना स्वीकृत करने 
5  मध्यप्रदेश के 35 हजार गांवो की 40 लाख हेक्टयर डिनोटिफाइड ज़मीन को ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले भूमिहीनों को करना 
6 मनावर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में रोड बनाने,विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान छत्रावासो में 50 सीटर संख्या को 100 सीटर में उन्ननयन करने 
7 मनावर जो जिला बनाने का प्रस्ताव रखा जिसमे जल्द ही सितंबर के दूसरे सप्ताह में  जिला बनाओ समिति की मुख्यमंत्री जी समय देने की बात कही
8 प्रदेश में कई वर्षों से सेवाएं देने वाले अथिति शिक्षको को पुनः जॉब देकर नियमित करने 
9 वर्ष 2017 में PSCचयनित सहायक प्राध्यापकों को जल्द से जल्द नियुक्ति देने 
10 अगामी 8 सितंबर 2019 को झांबुआ में होने वाली जयस महापंचायत में शामिल होने के लिये निमंत्रण
11 नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर परियोजना से विस्थापितों की नए सिरे से जांच करवाना और विस्थापितों की सूची में छुटे हुवे लोगो के नाम जोड़ना 
12 आदिवासी इलाकों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए  कम्युनिटी फार्मिंग मिशन के तहत योजना तैयार करना 
13 अवैध शराब रोकने में नाकाम आबकारी विभाग के अधिकारियों के अन्य जगह स्थानांतरण करना 
14 शासकीय कालेजों में 30 से 40 प्रतिशत सीट बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द निर्णय लेने के लिए अनुरोध किया ताकि सभी बचे हुवे छात्र छात्राओं को एडमिशन मिल सके
15 संविधान की पांचवी अनुसूचि को धरातल पर लागू कर जल्द से जल्द जनजातिय सलाहकार परिषद गठन करने,पैसा कानून की नई नियामवली बनाने और वनाधिकर कानून 2006 के तहत प्रदेश के 2 लाख से जायदा अमान्य किये गए पट्टो पर जल्द से जल्द नए सिरे कार्यवाही शुरू करने संबधी गंभीर मुद्दों पर चर्चा की 
- डॉ हिरालाल अलावा
मनावर विधायक

Post a Comment

Previous Post Next Post