मनावर थाने पर हुई शांति समिती की बैठक संपन्न
नगर के नागरिक करे पूलिस प्रशासन का सहयोग - टीआई युवराजसिंह चौहान
पूलिस प्रशासन की रहेगी विशेष निगरानी
मनावर (पवन प्रजापत) - आगामी त्योहार नवदुर्गा उत्सव एवं दशहरे को लेकर आज 27 सितंबर को थाना परिषर में शांति समिति,नवदुर्गा उत्सव समितियों,एवं गणमान्य नागरिक और पत्रकारों की बैठक रखी गई । बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्यनारायण दर्रो ने कहा कि प्रशासन की ओर से नगर एवं बाहर आने वाले के लिये सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था रहेगी । सभी त्यौहार नागरिक शांति से मनाये। बैठक में तहसीलदार सीएस धार्वे की उपस्तिथि थे। टीआई युवराजसिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र के सभी समाजों के नागरिक भी पूलिस प्रशासन का सहयोग करे । कोई भी समस्या हो हमें अवगत कराये। साथ ही गरबा वाले क्षेत्र में पूलिस प्रशासन की विशेष टीम में निगरानी रखेगी। शांति समिती की बैठक में नागरिकों ने भी अपने विचार रखे। साथही प्रशासन ने गरबा स्थलों की जानकारी ली गई ।
Tags
dhar-nimad