भारी वर्षा के मद्देनजर शनिश्चरी अमावस्या पर घाटों पर प्रवेश पर रोकश्रद्धालु वैकल्पिक व्यवस्था फव्वारे आदि से स्नान कर सकेंगे | Bhari varsha ke maddenazar shanishchari amavasya pr ghato pr pravesh pr rok shraddhalu

भारी वर्षा के मद्देनजर शनिश्चरी अमावस्या पर घाटों पर प्रवेश पर रोकश्रद्धालु वैकल्पिक व्यवस्था फव्वारे आदि से स्नान कर सकेंगे
      
भारी वर्षा के मद्देनजर शनिश्चरी अमावस्या पर घाटों पर प्रवेश पर रोकश्रद्धालु वैकल्पिक व्यवस्था फव्वारे आदि से स्नान कर सकेंगे

उज्जैन (दीपक शर्मा) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने उज्जैन शहर में हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी घाट, रामघाट, सिद्धवट आदि अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश  पर रोक लगा दी है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा स्नान के लिये की गई वैकल्पिक व्यवस्था जिनमें फव्वारा आदि शामिल हैं, पर स्नान कर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने-अपने गन्तव्य की ओर लौटें। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सभी सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post