महिला ने मोबाइल पर आत्महत्या के पहले वीडियो बनाकर की जीवन लीला समाप्त
महिला ने आत्महत्या के पहले वीडियो बनाकर पति और जेठ व ननद पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह से दस किमी दूर सनावद के ट्रेंगल चौराहे के समीप रहवासी महिला ने घर मे आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।इस घटना को अंजाम देने के पूर्व महिला आत्महत्या ने स्वयं का वीडियो बनाकर परिवार वालों को भेजा। जिसमे महिला ने अपनी मौत के बाद दोषियों पर कार्रवाई करवाने की बात कही। मृतका रमा त्रिवेदी का सनावद के त्रिवेदी परिवार में विवाह हुआ था। लेकिन विवाह के बाद से ही परिवारजन उसे प्रताड़ित कर रहब थे। परिवार के सुभाष पुराणिक ने बताया कि कई बार समझाने के बाद भी त्रिवेदी परिवार के लोग महिला को बार-बार मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान कर रहे थे। 2 दिन पूर्व रमा बड़वाह आना चाहती थी। लेकिन फिर वह बड़वाह नहीं आई। रमा मूलतः हरदा के पास से विवाह कर आई थी। रमा ने आत्महत्या के पहले एक वीडियो परिवार को भेजा। जिसमें उसने अपने पति सहित जेठ और ननद पर हत्या के लिए कदम उठाने की बात कही। साथ ही दोनों बच्चों को बहन के सुपुर्द करने का हवाला भी उस वीडियो में सुनाई दे रहा है। घटना के बाद खरगोन से एफएसएल टीम ने भी शव का परीक्षण किया। पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर कारवाही की बात कह रही है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद होने वाले खुलासे पर अपनी जांच करेगी। साथ ही इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात प्रमुखता से सामने आई है।